बोर्ड परीक्षा: नकल के लिए बदनाम यूपी के 169 कॉलेज डिबार, जानें मुरादाबाद मंडल में कितने कॉलेज
उत्तर प्रदेश
नकल के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश के 169 कॉलेजों को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डिबार घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने इन कॉलेजों में अगले कुछ समय तक के लिए बोर्ड परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इनमें मुरादाबाद मंडल के ही दस कॉलेज शामिल हैं। रामपुर के पांच, मुरादाबाद के चार और संभल के एक कॉलेज पर कार्रवाई की गई है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा अगले साल मार्च माह में प्रस्तावित हैं। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। इस बीच यूपी बोर्ड ने पिछली परीक्षाओं में नकल या फिर अन्य अनियमितताओं के चलते बदनाम हो चुके कॉलेजों को इस दफा परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला किया है। इन कॉलेजों को परीक्षा के लिए डिबार घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के 169 परीक्षा केंद्रों को डिबार घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी की गई डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची में मुरादाबाद मंडल के दस परीक्षा केंद्र शामिल हैं। बोर्ड के उप सचिव (केंद्र व्यावस्थापन) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अब इन कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा।