November 27, 2024

 फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 3641 करोड़ रुपये, जानिए विजेता-उपविजेता को मिलेंगे कितने पैसे

0

  दोहा
 कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. यह दोनों टीमें लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस हैं. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा.

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फाइनल में जीतने वाली विजेता टीम को खिताब के साथ बतौर ईनाम कितनी राशि मिलेगी?

विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी विजेता और उपविजेता के साथ तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को भी अरबों रुपये मिलेंगे. इन टीमों को मिलने वाली राशि जानकर फैन्स हैरान हो जाएंगे. यह राशि क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है.

इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3641 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है. जबकि उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर (करीब 248 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.

बाकी टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये

विजेता और उपविजेता के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी मोटी रकम दी जाएगी. फाइनल से एक दिन पहले यानी 17 दिसंबर को भी एक मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों क्रोएशिया और मोरक्को के बीच खेला जाएगा. जीतने वाली टीम तीसरे और हारने वाली टीम चौथे नंबर पर रहते हुए सफर खत्म करेगी. उसी लिहाज से उन्हें ईनाम राशि भी दी जाएगी.

इन टीमों को मिलेगा इतना पैसा…

विजेता –  347 करोड़ रुपये
उपविजेता – 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये

बाकी टीमों के मिलेगा इतना ईनाम

    वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे
    प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर मिलेंगे
    क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे

जानिए किसे मिली कितनी राशि?

    ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिले.
    FIFA वर्ल्डकप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे.
    IPL 2022 सीजन जीतने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिले थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *