बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद धराशायी, शाकिब अल हसन हुए आउट
नई दिल्ली
बांग्लादेश और भारत के बीच चटोग्राम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका रविवार 18 दिसंबर को पांचवां यानी आखिरी दिन है और इस दिन मैच का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है। दोनों टीमों के पास मुकाबला जीतने का मौका है। हालांकि, बांग्लादेश को कोई करिश्मा ही हार से बचा सकता है। बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य है।
272/6 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने पांचवें दिन के पहले सत्र में अच्छी शुरुआत की। दिन के पहले ओवर में चौका और दूसरा ओवर में छक्का जड़ा। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। वे 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है। शाकिब अल हसन ने तेज गति से 84 रन बनाए, लेकिन कुलदीप यादव ने उनको चलता किया। शाकिब ने अपना 30वां अर्धशतक पूरा किया। बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार हो चुका है।