ग्राम करनपुर के 52 हितग्राहियों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास
प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से मुख्यमन्त्री के नाम सभी से भराया गया मांग पत्र
जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास की योजना के लिए राज्यांश नही दिये जाने के कारण बन्द पड़ी है। राज्य सरकार 40 प्रतिशत राज्यांश जल्द देकर गरीब आवास हीन परिवारों को जल्द आवास दिलाने भाजपा ने धरना, पदयात्रा, घेराव का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत भाजपा नगरनार मण्डल के द्वारा करनपुर पंचायत के सामने आज धरना दिया गया। ग्राम करनपुर के 52 हितग्राही जिनको आवास मिलना था, जिनके परिजन उनके साथ धरने में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के 2011 के सर्वे सूची में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द आवास मिले, इसके लिए मुख्यमन्त्री के नाम मांग पत्र सभी से भराया गया।
मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने गरीबों का आवास छिनने के कारण आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नही देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्ग के साथ धोखा देने वाली सरकार है। धरने को पप्पू चालकी ने भी संबोधित किया। करनपुर के सरपंच तिरूपति नागेश, बूथ अध्यक्ष जगन्नाथ नांग, उपसरपंच विनोद सेठिया, मण्डल उपाध्यक्ष चिनगडूराम बघेल, शम्भू बघेल, केशवो कोयक, लक्ष्मण नाग एवं अनेक ग्रामीण शामिल थे। संचालन महामंत्री राधेश्याम पन्दरे ने किया।