बविवि ने अस्थाई टॉपर सूूची की जारी, दावा आपत्ति 31 तक
जगदलपुर।
बस्तर विश्वविद्यालय अपने चौथे दीक्षांत समारोह में 382 छात्रों में से पहले पायदान पर रहने वाले 50 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल बांटा जाएगा। उक्त छात्रों की अस्थाई टॉपर सूची जारी कर दी गई है। अस्थाई लिस्ट के आधार पर छात्रों से दावा आपत्ति मंगाई गई है। छात्र 31 दिसंबर तक दावा आपत्ति विश्वविद्यालय पहुंचकर दर्ज करवा सकते हैं।
बस्तर विश्वविद्यालय ने टॉपरों की दो सूची जारी की है एक सूची में सेमेस्टर परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम हैं तो दूसरी सूची में वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम हैं। दावा आपत्ति के बाद जो नाम शेष बचेंगे उसे फायनल लिस्ट में जगह दी जाएगी और इसी सूची के आधार पर दीक्षांत में छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेंगे। गौरतलब है कि बीयू का चौथा दीक्षांत जनवरी माह के अंत या फरवरी माह केपहले पखवाड़े में होने की संभावना है।