दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, शिमला से ज्यादा ठंड
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. बीते दो दिन से दिल्ली में करीब 6 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डेटा के मुताबिक, दिल्ली में इन दिनों शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी तीन दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है. जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान दिल्ली से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
शिमला से ज्यादा दिल्ली में ठंड!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शिमला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस ही बना रह सकता है. हालांकि, दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच रहा है.
दिल्ली में हवा की स्थिति खराब
वहीं, दिल्ली में प्रदूषण से भी राहत नहीं मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के करीब है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में अब कोहरा और धुंध परेशान कर सकता है.
दिल्ली में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में हैं. आइए जानते हैं प्रमुख इलाकों में आज (सुबह 8 बजे) कैसी है हवा की गुणवत्ता.
Delhi AQI Today 18 December
आनंद विहार- 379
अलीपुर- 342
जहांगीरपुरी- 378
द्वारका सेक्टर 8- 317
अशोक विहार- 332
आईटीओ- 329
मुंडका- 333
शादीपुर- 368
वजीरपुर- 329
बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.