महाकाल के भक्त मंदिर परिसर में हाईटेक क्लॉक रूम में रख सकेंगे अपना मोबाइल
उज्जैन
महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में बीते दिनों लगातार देखे गए फोटो और वीडियो बनाने के मामले में 20 दिसंबर से मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध लागू किया गया है। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं ऐसे में इनके मोबाइल सुरक्षित कहां पर रखवाए जाएंगे यह एक बड़ा सवाल था। लेकिन मंदिर समिति की ओर से अब इसकी व्यवस्था कर दी गई है और श्रद्धालु अपना मोबाइल जमा किए बगैर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम बना दिए गए हैं। क्लॉक रूम हाईटेक व्यवस्था से तैयार किए गए हैं जहां पर श्रद्धालु के लिए बारकोड जारी किया जाएगा। जिस श्रद्धालु ने मोबाइल रखा है उसी को मोबाइल वापस किया जाएगा।
मंगलवार से मंदिर परिसर में मोबाइल पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लेने के बाद प्रशासक संदीप सोनी ने फैसला सुनाया था। यह फैसला कल से पूरी तरीके से लागू होगा और तीन गेट पर हाईटेक क्लॉक रूम में भक्त अपना मोबाइल रख सकेंगे। यहां पर श्रद्धालु का मोबाइल के साथ फोटो लिया जाएगा। मोबाइल जमा करने और वापस लेने आने वाले भक्तों की लाइन अलग-अलग रखी जाएगी ताकि भीड़ ना हो।
ऐसी होगी व्यवस्था
मंदिर समिति के मुताबिक तीन अलग-अलग गेट से एंट्री करने वाले श्रद्धालु मोबाइल क्लॉक में अपना मोबाइल रखेंगे। अगर कोई सपरिवार दर्शन करने के लिए आया है और सभी के पास मोबाइल है तो उन्हें एक साथ ट्रे में रखकर फोटो लिया जाएगा। वहीं मोबाइल धारक का वहां लगे कैमरा से फोटो खींचा जाएगा। फोटो खींचते ही एक क्यूआर कोड जनरेट होगा जिसका प्रिंट श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। इस क्यूआर कोड में भक्तों द्वारा दिए गए मोबाइल और खुद का फोटो प्रिंट नजर आने वाला है।
रखे जा सकेंगे 10 हजार मोबाइल
5 दिसंबर को निर्णय लेने के बाद 15 दिन में भक्तों के मोबाइल रखने की व्यवस्था तैयार की गई है। सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है जिसका उपयोग श्रद्धालुओं के मोबाइल की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। फिलहाल एक साथ 10 हजार मोबाइल रखने की क्षमता है, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा।
महाकाल लोक में नहीं होगी पाबंदी
महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। लेकिन जो श्रद्धालु महाकाल लोक जाना चाहते हैं वह अपने साथ मोबाइल ले जा सकते हैं इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। नई व्यस्था कल से लागू हो जाएगी।