September 29, 2024

आज क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान का स्मरण

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम एक ऐसा नाम है जिसने देश की राजनीति की दिशा बदल दी, वे जमीन से जुड़े नेता थे, वे जिसे सही मानते थे उसे करते थे। मुख्यमंत्री ने राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान को भी याद किया और श्रद्धांजलि दी। दोनों क्रांतिकारियों को आज के ही दिन फांसी दी गई थी। चौहान ने फूलचंद्र वर्मा, मनोज मंडावी, भगवत प्रसाद गुरु, वेंकट कृष्णम राजू, वाइके अलघ, माणिक राव कोडलिया को भी श्रद्धांजलि दी। इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभी दिवंगतों को स्मरण किया और श्रद्धांजलि दी। विधायक कमलनाथ ने   कहा कि मुलायम सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिला। 

नाथ ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए मुलायम कड़ा कानून बनाना चाहते थे जबकि सुषमा स्वराज सरल कानून की पक्षधर थी। तब दोनों नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने इसमें काम किया और यह कानून लागू हुआ। तत्काल निर्णय लेने के मामले में पूर्व सीएम अर्जुन सिंह से भी आगे थे। विधानसभा की कार्यवाही आज भोजन अवकाश के पहले कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *