जलवायु परिवर्तन : दक्षिण कोरिया का समुद्र स्तर 33 साल में लगभग 10 सेंटीमीटर बढ़ा।
सिओल
योनहाप न्यूज एजेंसी ने कोरिया हाइड्रोग्राफिक एंड ओशनोग्राफिक एजेंसी के हवाले से कहा कि देश की औसत तटीय सतह की ऊंचाई 1989 और 2021 के बीच 9.9 सेमी बढ़ी, जो सालाना औसत 3.01 मिमी रही। आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्वी सागर में औसतन 3.53 मिमी प्रति वर्ष की सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई, इसके बाद पीला सागर में 3.08 मिमी और दक्षिणी समुद्र में 2.55 मिमी प्रति वर्ष की वृद्धि हुई।
यह विश्लेषण देश के तटीय क्षेत्रों में 21 अवलोकन चौकियों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित था।
एजेंसी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी शहर मोकपो के सबसे पुराने पोस्ट के आंकड़ों के अनुसार समुद्र का स्तर पिछले 62 वर्षों में 15.4 सेमी या 2.49 मिमी प्रति वर्ष बढ़ा है।