September 28, 2024

रीवा में स्कूल वाहन और बस में टक्कर, एक बच्ची की मौत, तीन गंभीर, दर्जनभर को आई चोट

0

रीवा
रीवा जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन और बस के बीच आज सुबह टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही जान चली गई, वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्जनभर बच्चों को चोट आई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बताया गया, यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ। वहीं दोनों वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज रही। घटना पनवार थाना क्षेत्र की है।

 यहां एक बस ने स्कूली बच्चों को ले जा रही पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। पिकअप में 35 बच्चे थे। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। घायलों में 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बच्ची ने बताया कि ड्राइवर अंकल हमें पनौती बोल रहे थे।

घायलों को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को यहां से रीवा रेफर कर दिया गया है। हादसा पनवार थाना इलाके के पटियारी के पास सुबह 9 बजे जवा-डभौरा मार्ग पर हुआ। डभौरा थाने के निरीक्षक डीके दाहिया के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बच्चों को रेस्क्यू किया

पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बच्चे ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के हैं। जवा की ओर से जा रही शुक्ला बंधु ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। पनवार के अलावा डभौरा, जवा और अतरैला थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू तुरंत शुरू कर दिया था। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप में फंसे बच्चों को लोगों ने बाहर निकाल लिया था। हादसे में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई। 4 गंभीर घायल बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा। गंभीर घायलों को संजय गांधी मेडिकल कालेज भेजा गया है। वहीं कम घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही आरटीओ विभाग भी जांच में जुट गया है। बता दें कि ठंड बढ़ने से कोहरा की शुरुआत हो गई है। सुबह करीब आठ बजे पिकअप वाहन से छात्रों को लेकर स्कूल जाया जा रहा था। पिकअप में करीब 20 से अधिक बच्चे सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *