November 28, 2024

कैबिनेट बैठक शाम को, डिप्टी कलेक्टर पदोन्नति के लिए पदों को मिलेगी मंजूरी

0

भोपाल

प्रदेश में तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख से उप जिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर)के पद पर विभागीय पदोन्नति दिए जाने के लिए पदों की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर आज शाम को होने वाली कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में दो हजार बिस्तरों वाले चिकित्सालय के निर्माण की पुनरीक्षित स्वीकृति देने पर भी चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक  में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी भवनों में विद्युत व्यवस्था लागू किए जाने और उसे निरंतर रखने  के लिए मंत्रिपरिषद से सहमति ली जाएगी। इसके अलावा नेशनल टैक्सटाईल कारपोरेशन की टैक्सटाईल मिलों को पट्टे पर आवंटित भूमियों  जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है उनके पट्टे निरस्त करने पर चर्चा होगी। पंद्रह साल पहले टैक्सटाईल मिलों को यह जमीनें दी गई थी जिसमें से अधिकांश जमीने बेची जा चुकी है या अनुपयोगी है। इंदौर मालवा मिल, स्वदेशी टैक्सटाईल्स मिल, हीरा मिल उज्जैन, बुरजानपुर ताप्ती मिल बुरहानपुर और न्यू भोपाल टैक्सटाईल मिलों को आवंटित जमीन वापस करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा भर्ती तथा सेवा शर्ते  नियम 2017 के नियम 15 में संशोधन किए जाने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की साधिकार समिति की 57 वी बैठक में लिये गए निर्णयों का मंत्री परिषद के सामने प्रेजेंटेशन होगा। प्रदेश की 98 हजार आंगनबाड़ियों के विद्युत कनेक्शन होना है वर्तमान में बीस हजार से अधिक केन्द्रों में कनेक्शन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *