सोशल मीडिया पर हिन्दू बन लड़की को फसाया लव अफेयर में, 2 साल तक लूटी आबरू, अजमेर में खुला राज
उज्जैन
मध्य प्रदेश में उज्जैन के खंडार मोहल्ले में रहने वाले शादाब खान ने सोशल मीडिया पर राजा नाम से फेक अकाउंट बनाया और हिंदू युवती से दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी 13 दिसंबर को युवती को अपने साथ राजस्थान के अजमेर शरीफ लेकर गया था। जब वह दरगाह में नमाज पढ़ने लगा तो उसका राज खुल गया। इसके बाद पीड़ित युवती वहां से भागकर उज्जैन आ गई थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन के खंडार मोहल्ले में रहने वाले शादाब खान ने राजा नाम से एक फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाया और युवती से दोस्ती कर 2 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। इस धोखे का राज खुलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ युवती महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक शादाब के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 374, 419, 506 और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवती ने बताया कि शादाब खान से 2020 में सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी और शादी के नाम पर वह 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पिछले दिनों युवती और शादाब घूमने के लिए राजस्थान के अजमेर शरीफ गए थे। वहां दोनों ने साथ में रात गुजारी और अगले दिन सुबह दरगाह में दर्शन करने पहुंचे तो युवक ने नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि उसे तभी पता चला कि वह युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। जब उसने उस युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शादाब बताया। उसके बाद युवती उसके साथ झगड़ा कर उज्जैन भाग कर आ गई और सोमवार को बजरंग दल संयोजक पिंटू कौशल व कार्यकर्ताओं के साथ महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
महिला पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी शादाब खान पर दुष्कर्म, धोखा देने और जान से मारने की धमकी के साथ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है।
मोबाइल में हैं कई और लड़कियों के फोटो और नंबर
बजरंग दल संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि शादाब खान शातिर बदमाश है और उसने फेक आईडी बनाकर शहर की अन्य युवतियों को भी अपने झांसे में ले रखा है। उसके मोबाइल मैं अन्य युवतियों के भी फोटो और मोबाइल नंबर मिले हैं। उसके द्वारा की गई चैटिंग में अश्लील शब्दों के साथ कमेंट भी लिखे मिले हैं। पुलिस अगर उसके मोबाइल की जांच करती है तो कई पीड़ित युवतियां सामने आ सकती हैं।