कोहरे ने थामी रेल की रफ्तार, आज 249 ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्ली
दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में बुधवार सुबह यानी लगातार तीसरे दिन भी बहुत घना कोहरा छाया हुई है। दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई। इसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को ही देश के मैदानी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे का पूर्वानुमान किया था। कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को 11 ट्रेनें एक से पांच घंटे की देरी से चल रही थी।
मौसम विभाग ने कहा, ''सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों में निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर नमी और हल्की हवा चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।'' आईएमडी ने ट्रेनों के देरी से चलने, मार्ग बदलने और रद्द होने की संभावना भी जताई है।