मैहर विधायक के सार्थक प्रयासों से मैहर को मिली 27 करोड़ की सड़कें
सतना
मध्यप्रदेश विधानसभा में पारित द्वितीय अनुपूरक बजट 2022-23 में मैहर विधानसभा को सड़कों के मामले में बड़ी सौगातें मिली है। मैहर विधायक माननीय श्री नारायण त्रिपाठी जी के अथक प्रयासों से मैहर विधानसभा क्षेत्र की उन सड़कों को स्वीकृति मिल गई जिनकी मांग लंबे समय से की जा रही थी।
अनुपूरक बजट में बराखुर्द से जोबा मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर के लिए 180 लाख, गहबरा फार्म पहुंच मार्ग 3.50 किलोमीटर के लिए 315 लाख, पटेहरा माइंस मार्ग 1.70 किलोमीटर के लिए 153 लाख, भदनपुर बराखुर्द 13 किलोमीटर मार्ग के संधारण के लिए 272 लाख, अमदरा मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पीसीसी मार्ग निर्माण 1.20 किलोमीटर के लिए 150 लाख, घुनवारा बुढ़ागर पीसीसी मार्ग निर्माण 3 किलोमीटर के लिए 375 लाख, अमदरा कॉलेज से कल्दा पहाड़ मार्ग 4.90 किलोमीटर के लिए 613 लाख, चपना से करौंदी उपाध्याय मार्ग 1.5 किलोमीटर के लिए 188 लाख,करौंदी उपाध्याय से कसेई मार्ग निर्माण 1 किलोमीटर के लिए 125 लाख, अमदरा से टिसकिली तक पीसीसी मार्ग 700 मीटर के लिए 105 लाख की स्वीकृति राज्य बजट से दी गई है।
अब इन बहुप्रतीक्षित सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो सकेगा। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान, लोक निर्माण मंत्री पं.श्री गोपाल भार्गव और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का सड़कों की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है। मैहर विधायक अपने क्षेत्र की सड़कों के लिये लगभग 27 करोड़ की राशि लाने में सफल रहे हैं।