September 28, 2024

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल: अपूर्ण कार्यों को पूर्ण बताने पर मंत्री बोले- सात दिन में कराएंगे जांच

0

भोपाल

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बुधवार को निवाड़ी विधानसभा में वन विभाग के द्वारा स्वीकृत कामों को पूर्ण किए बिना कम्प्लीट बताने का मामला गूंजा। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि सात दिन में सभी की जांच कराकर रिपोर्ट देंगे। विधायक ने आपत्ति की थी कि जो काम अपूर्ण हैं, उन्हें भी विधानसभा के माध्यम से दी जा रही जानकारी में पूर्ण बताया जा रहा है। प्रश्नोत्तर काल शुरू होने पर विधायक अनिल जैन ने आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिए जाने और विकास के लिए तीन सालों में मंजूर कामों और उनकी पूर्णता को लेकर जानकारी मांगी। इस पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि सभी काम हो रहे हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विधायक अपूर्ण कामों को पूरा बताने को लेकर जानकारी दे रहे हैं। मंत्री, इसे स्पष्ट करें। इसके बाद मंत्री शाह ने कहा कि सात दिन में सभी कामों की वास्तविक स्थिति की जांच कराकर रिपोर्ट दे देंगे। एक अन्य सवाल विधायक फुंदेलाल मार्को ने कहा कि अनूपपुर जिले में डीएमएफ के द्वारा कराए जाने काम के लिए उनके द्वारा भूमिपूजन किया गया था। इस काम को अब तक पूरा नहीं किया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि काम होगा भी या नहीं। सदन में उन्होंने कहा कि अगर काम नहीं पूरा होना है तो नारियल वापस ले लूं।

आयुष्मान लाभ मिलने में संबल अड़चन
विधायक चैतन्य काश्यप ने इस दौरान सवाल किया कि संबल योजना का लाभ आयुष्मान कार्ड में नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत हो रही है। पटवारी से बी-1 लाने के लिए कहा जाता है जबकि इसकी जरूरत नहीं होनी चाहिए। इस पर श्रम मंत्री ने कहा कि अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। विधायक ने इस मामले में स्वप्रमाणीकरण के माध्यम से सुविधा देने की मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *