September 25, 2024

देश की दिग्गज वाइन कंपनी की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, दांव लगाने वालों को मात्र ₹1 का मुनाफा

0

 नई दिल्ली 

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ (IPO) आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को BSE-NSE पर लिस्ट हो गए। वाइन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट हुई है। बीएसई पर सुला वाइनयार्ड्स का शेयर 358 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 1.12% प्रीमियम पर 361 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें कि सुला वाइनयार्ड्स का प्राइस बैंड ₹340-357 प्रति शेयर तय किया गया था। 

14 दिसंबर तक खुला था आईपीओ
आपको बता दें कि निवेश के लिए 12 से 14 दिसंबर तक के लिए ओपन हुआ था। अंतिम दिन यानी 14 दिसंबर को यह इश्यू 2.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आपको बता दें कि इश्यू को ऑफर पर कुल 1,88,30,372 शेयरों के मुकाबले 4,38,36,912 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी। इनमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी को 4.13 गुना, रिटेल निवेशकों के हिस्से को 1.65 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों को 1.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
 
बता दें कि नासिक स्थित सुला वाइनयार्ड 31 मार्च, 2021 तक भारत का सबसे बड़ा शराब प्रोडक्शन और विक्रेता है। इसके पास RASA, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी, मदेरा और दीया सहित लोकप्रिय ब्रांड्स है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *