September 25, 2024

कोरोना से सहमे बाजार में आज रौनक, सेंसेक्स 188 अंकों की तेजी पर खुला, निफ्टी में भी बढ़त

0

 नई दिल्ली 

Stock Market Today 22 Dec: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट की तबाही ने भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि, बुधवार की बड़ी गिरावट के बाद आज गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। बीएसई का सेंसेक्स 188.25 अंक चढ़कर 61,255.49 पर खुला। वहीं, एनएसई का nifty  105.95 अंक 18,305.05 चढ़कर पर खुला। 

किस शेयर में तेजी और किसमें गिरावट?
बीएसई पर आज शुरुआती कारोबार में सनफार्मा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, कोटक बैंक, टेक महिन्द्रा, आईटीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक,  टाटा स्टील, एसबीआई समेत कई शेयरों में तेजी रही। वहीं, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलटी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी गई। 
 

बुधवार को बाजार का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 61,067 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 764 अंक या 1.23 प्रतिशत गिरकर 60,938 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186 अंक या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,199 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 103 अंक टूटकर बंद हुआ था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *