IND vs BAN: कुलदीप यादव को बाहर करने से भड़के फैंस, लगाई कप्तान केएल राहुल की क्लास
नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने इस मैच में दो तो टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। जब कप्तान केएल राहुल ने उस एक बदलाव के बारे में बताया तो भारतीय फैंस की आंखें खुल गई। दरअसल, उन्होंने पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को बाहर कर जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। राहुल ने बताया कि यह काफी मुश्किल निर्णय था। केएल राहुल ने मैच के दौरान कहा कि हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह उनादकट टीम में आए हैं। हमारे लिए उन्हें (कुलदीप) बाहर करना का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है।
उन्होंने पिच के बारे में बात करने को कहा कुछ घास है जो आप देख सकते हैं, लेकिन आमतौर पर यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। यहां आम तौर पर कुछ उछाल होता है, तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को कुछ मदद मिलती है। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि क्या उम्मीद की जाए। हालांकि कप्तान केएल राहुल के इस फैसले से फैंस भड़के नजर आए। कुलदीप ने पिछले मुकाबले में 8 विकेट लेने के साथ 40 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (सी), नुरुल हसन (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज