November 27, 2024

IND vs BAN: जयदेव उनादकट की 12 साल बाद हुई टेस्ट टीम में एंट्री, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

0

 नई दिल्ली 

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 12 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। उनादकट ने मैदान पर उतरते ही एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पछाड़ा है जिन्हें 87 टेस्ट बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
 

जयदेव उनादकट ने 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट खेला था। इसके बाद वह लगातार घरेलू क्रिकेट में तो परफॉर्म करते रहे मगर उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। तब से लेकर भारत ने कुल 118 टेस्ट खेले हैं और अब जाकर उनादकट को टीम में जगह मिली है। इससे पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय दिनेश कार्तिक थे जिन्होंने 2010 से 2018 के बीच 87 मैच बाद टीम में वापसी की थी। वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच कुल 142 टेस्ट मैच मिस किए थे।

 
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले खिलाड़ी

142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (c), नुरुल हसन (wk), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *