November 15, 2024

कोलगवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 01 लाख 15 हजार रु. की लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों का सनसनीखेज खुलासा

0

लूट के 02 आरोपी गिरफ्तार, 03 अन्य की तलाश जारी
सतना

घटना विवरण- दिनांक 20.12.2022 को फरियादी सौरभ कुमार सेन पिता राकेश कुमार सेन 21 वर्ष निवासी अतरवेदिया खुर्द थानानागौद जिला सतना का रिपरोट किया कि मै व पप्पू प्रजापति दोनो लोग मोहित कुमार झुलवानी सिन्धी कैम्प सतना के यहां फल बिक्री के पैसे की वसूली करते हैं आज दिनांक 20.12.22 को अपने साथी पप्पू प्रजापति के साथ मालिक की मोटर सायकिल क्रं. MP19ML9171 में पीछे बैठकर बिरसिंहपुर से सतना वसूली का पैसा काले रंग की बैंग के अन्दर रखा था बिरहुली रेल्वे फाटक के आगे न्यू शाहिल मैरिज गार्डन के सामने समय करीबन 06.40 बजे शाम को पहुंचे तो पीछे तरफ से दो मोटर सायकिल में अज्ञात चार व्यक्ति आये और ओवरटेक कर मेरे साथी पप्पू प्रजापति के दाहिने हाथ में एवं सिर में दो डण्डा मारे तो हम लोग गिर गये तब मुझे भी तीन चार डण्डा मारे और मेरा बैंग काले रंग का रूपयो से भरा छुड़ाकर सतना तरफ भाग गये आरोपियो के छीना झपटी में उनका मोबाईल टच स्क्रीन का ओप्पो कंपनी का गिर गया था जिसे मैं साथ में लाया हूँ पेश कर रहा हूँ । आरोपियो को देखने पर हम लोग पहचान जायेगें । मारपीट से मेरे दाहिने हाथ के गदेली,बाये हाथ की नाड़ी, सिर में चोट लगी हैं तथा मेरे साथी पप्पू प्रजापति के दाहिने हाथ, सिर में चोट लगी हैं रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
 
घटना का खुलासा

विवेचना दौरान पुलिस को घटना स्थल से बरामद अज्ञात आरोपियों का ओप्पो कंपनी के मोबाइल सिम की जानकारी प्राप्त की गई एवं आरोपी मोबाइल धारक राहुल पाल की पता तलाश की गई जिसके मिलने पर कडाई से पूंछताछ की गई जिसने अपने साथी रिवान्स गौतम, सूरज साहू, लिटिल साहू व सूरज साहू के साथी के साथ मिलकर दिनांक 20.12.2022 को रेल्वे फाटक के पास फरियादी के साथ डंडा से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनना बताये जिस पर आरोपी रिवान्स गौतम को भी पता तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया है दोनो आरोपियों के कब्जे से लूट के बाद बांटे गये रुपयों मे से 52 हजार रु. बरामद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है जबकि आरोपी लिटिल साहू, सूरज साहू व सूरज साहू का साथी घटना कर सकूनत से फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश देते हुये लगातार पता तलाश की जा रही है ।

पैसे की तंगी दूर करने दिए थे लूट की घटना को अंजाम
आरोपीगण पैसे की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लगातार अवसर तलाश रहे थे जो दिनांक 20.12.22 को फरियादी के बिरसिंहपुर से पैसों की वसूली कर सतना मोटरसाइकिल के वापस आने की जानकारी पर फरियादी का बिरसिंहपुर से पीछा करते हुए बिरहुली रेलवे फाटक तक आये व पूर्व सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिए ।

अपराध क्रमांक व धाराः- 1655/22 धारा 394,395 ताहि

जव्त हथियार का विवरणः- लूटा गया मशरुका 52 हजार रु. नगदी एवं एक अदद लकड़ी का डंडा  

नाम पता गिरफ्तार आरोपीगणः- (1). राहुल उर्फ रग्घू पाल पिता प्रेमलाल पाल 23 वर्ष निवासी गोरइया थाना कोटर

(2). रिवान्स गौतम उर्फ राहुल पिता रामशोभित गौतम 21 वर्ष निवासी गहिरा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा

फरार आरोपीगण- (1). सूरज साहू निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर

(2). लिटिल साहू निवासी गजगवां थाना कोटर

(3). सूरज साहू का साथी बुनकर निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर
 
सराहनीय भूमिका-
लूट के अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी मे निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह बघेल, प्रआर. बृजेश सिंह,वाजिद खान,अभिषेक पाण्डेय, अमर सिंह एवं सायबर सेल से उनि अजीत सिंह,सउनि दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *