गहलोत-पायलट को लेकर फाॅर्मूला तैयार, राजस्थान पर आज दिल्ली में मंथन
जयपुर
राहुल गांधी की राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा जाने के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक प्रस्तावित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गहलोत समर्थिक मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ पर अहम निर्णय होने के आसार है। गहलोत समर्थित मंत्रियों ने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। कांग्रेस आलाकमान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तीनों नेताओं ने नोटिस का जवाब दे दिया है। आज की मींटिंग इन नेताओं पर एक्शन होगा या मिलेगी माफी। इस पर निर्णय होना है। संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि यात्रा के बाद अनुशासन समिति की मीटिंग होगी। तीनों नेताओं को क्लीन चिट नहीं दी गई है। मीटिंग में शामिल होने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली जाएंगे।
25 सितंबर को किया था विधायक दल की बैठक का बहिष्कार
बता दें, राजस्थान में 25 सितंबर को मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को बिना बैठक किए हुए ही दिल्ली लौटना पड़ा था। हालांकि, पूरे घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी नेता सोनिया गांधी से माफी मांग ली थी। सीएम गहलोत को माफी मिलने के बाद माना जा रहा था कि उनके समर्धित मंत्रियों को माफी मिल गई है, लेकिन केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई क्लीन चिट नहीं दी गई। सचिन पायलट ने तीनों नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। तीनों नेताओं ने उस समय के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर गहलोत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंप दिए। हालांकि, इन इस्तीफों पर सीपी जोशी अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाए है। 91 विधायकों के इस्तीफे का मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है।
पीसीसी चीफ डोटासरा जाएंगे दिल्ली
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दिल्ली जाएंगे। मीटिंग में राजस्थान कांग्रेस को मजबूत करने के उपायों पर मंथन किया जाएगा। राहुल गांधी के दिशा- निर्देशों की पालना पर चर्चा होगी। डोटासरा ने कहा कि 26 जनवरी को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर चर्चा होगी। संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। डोटासरा ने कहा राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार मंत्री महीने में एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे।