दमोह में शिवलिंग खंडित करने के विरोध में दमोह बंद का आह्वान, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
दमोह
दमोह में मतांतरण और शिवलिंग खंडित करने की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आज दमोह बंद का आह्वान किया गया है। सुबह छह बजे से ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए और लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। इस बंद को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई और सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात नजर आया। एडिशनल एसपी व सीएसपी स्वयं पूरे शहर का भ्रमण करते दिखे, ताकि कहीं भी कोई विवाद की स्थिति न बने।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू विरोधी गतिविधियों को लेकर यह दमोह बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें मतांतरण और पिछले दिनों शिवलिंग को खंडित करने वाली घटना को लेकर भी हिंदूवादी संगठन के लोगों में आक्रोश है। साथ ही गौ हत्या भी जिले में बड़े पैमाने पर हो रही है। दो दिन पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था और दमोह बंद की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसमें प्रमुख रुप से तीन बिंदु रखे गए थे। उनमें धर्मांतरण और शिवलिंग को खंडित करने वाली घटना साथ ही गौ हत्या पर रोक ना लगने को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश जताया गया था और 23 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया था। संगठन के कार्यकर्ता पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं और जिन लोगों की दुकानें खुली है उन्हें दुकानें बंद करने के लिए कह रहे हैं ताकि इस बंद को समर्थन मिल सके।