November 27, 2024

कोहरे से थमी रेलवे की रफ्तार, 214 ट्रेनें रद्द तो कई देरी से चल रहीं; पूरी डिटेल

0

 नई दिल्ली 

उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक सुबह के वक्त भारी कोहरे का अंदेशा जताया है। घने कोहरे से रेलवे की रफ्तार भी थम गई है। रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 214 ट्रेनें रद्द हुई हैं। इसकी वजह कोहरा और पटरियों की मरम्मत कार्य है। 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है और 27 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। 

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हिमालयी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड प्रचंड रूप में अपना कहर बरपा रही है। सुबह-सुबह के वक्त घना कोहरा के चलते दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, एमपी, बिहार, राजस्थान में 28 दिसंबर तक घना कोहरा बना रहेगा। घने कोहरे की मार रेलवे पर भी पड़ी है। रेलवे मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 214 ट्रेनें रद्द हुई हैं।

ये ट्रेनें हुई रद्द
पठानकोट से ज्वालामुखी आने-जाने वाली, पुणे से लोनावला आने-जाने वाली, शामली से दिल्ली आने-जाने वाली, लखनऊ से विरंगना आने-जाने वाली, दार्जिंलिंग, पटना से गया आने-जाने वाली,  वाराणसी, दिल्ली से रेवाड़ी समेत 214 ट्रेनें रद्द हुई हैं। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने की प्रमुख वजह घना कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी है। इसके अलावा कई स्टेशनों पर मरम्मत कार्य भी चल रहा है।

कईयों के रूट बदले
आगरा कैंट से कुंटला आने-जाने वाली. नई दिल्ली से गाजियाबाद आने-जाने वाली, पलवल से गाजियाबाद, जबलपुर से हावड़ा, मेरठ कैंट से गंगानगर, जम्मू से गुवाहाटी समेत 21 ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है।

देरी से चल रही 27 ट्रेनें
घने कोहरे और स्टेशनों पर नवीनीकरण कार्य के चलते 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसमें शामली से दिल्ली, जयनगर से अमृतसर जंक्शन, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, विरंगना से लखनऊ, पुणे से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से दिल्ली समेत 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *