November 27, 2024

सुशासन दिवस पर 23 दिसंबर को दिलाई जायेगी शपथ

0

सिंगरौली
देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा सुशासन के उच्चतम मापदण्ड निर्धारित किये गये थे। श्री बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को शासकीय अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। आगामी 24 दिसंबर को अवकाश होने के कारण 23 दिसंबर को प्रातः11 बजे कार्यालयों में सभी अधिकारी और कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने सभी कार्यालयों में शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये हैं।

एमपी टास पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक
सिंगरौली 22 दिसम्बर 2022/ सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग  ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमपी टास पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति एवं आवास योजना अंतर्गत (नवीन एवं नवीनीकरण) एप्ला ई करने हेतु 31 दिसम्बर की गई है। निर्धारित तिथि तक शासन नियमानुसार एवं निर्देशानुसार निर्धारित पात्रत रखने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *