दिल्ली दंगे का आरोपी उमर खालिद तिहाड़ जेल से रिहा, बहन की शादी के लिए मिली है 7 दिन की जमानत
नई दिल्ली
दिल्ली दंगों में बड़ी साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद की बहन की शादी है। इस वजह से उसने दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका डाली थी। कोर्ट ने याचिका स्वीकर करते हुए उसे एक हफ्ते के लिए जमानत दी। कोर्ट का आदेश मिलते ही शुक्रवार सुबह 7 बजे उसे तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।
उमर की रिहाई की खबर मिलते ही बहुत से लोग जेल के बाहर उससे मिलने पहुंचे। जेल अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट से एक हफ्ते की जमानत मिली है। 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे उमर खालिद को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। ये जमानत उसे बहन की शादी में शामिल होने के लिए मिली है। 30 दिसंबर को उसे सरेंडर करना होगा।