September 27, 2024

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लूटी महफिल, टॉप 10 में रहे 2 भारतीय

0

 नई दिल्ली 
साल 2022 खत्म होने की कगार पर है, क्रिकेट के मैदान पर इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2022 ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, मगर रन मशीन विराट कोहली के बल्ले की गूंज एक बार फिर पूरी दुनिया में सुनाई दी। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस वर्ल्ड कप में कोहली 296 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट से पहले कोहली का बल्ला एकदम खामोश था, कुछ क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे थे कि यह टी20 वर्ल्ड कप कोहली के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, मगर किंग कोहली ने इन सभी आलोचकों का मुंह अपने बल्ले से बंद किया। कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 4 अर्धशतक निकले और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रही।
 
बात टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली के साथ सूची में सूर्यकुमार यादव ही मात्र दूसरे खिलाड़ी रहे। अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में 189.68 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली और सूर्या के अलावा इस सूची में इंग्लैंड और श्रीलंका के 2-2 तो नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *