September 27, 2024

IND vs BAN 2022: चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के खास क्लब मे

0

 नई दिल्ली 

भारतीय टेस्ट टीम की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 7000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पुजारा ऐसा करने वाले भारत के 8वें तो दुनिया के 55वें खिलाड़ी बने हैं। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच में 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए थे। 
 

पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ 98वां टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने 44.88 के शानदार औसत के साथ 7000 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं। 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 15921 टेस्ट रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। दूसरे नंबर पर 13265 रनों के साथ टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं।
 
तीसरे नंबर पर 10122 रनों के साथ पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं, जबकि उनके बाद नंबर आता है वीवीएस लक्ष्मण का जिन्होंने 8781 टेस्ट रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में 8503 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं, जबकि विराट कोहली का नंबर सहवाग के बाद आता है, जो 8094 टेस्ट रन बना चुके हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इसके बाद 7212 रनों के साथ सातवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में विराट ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं, बाकी सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। 
 
बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारत ने पहले दिन 227 रनों पर ढेर किया। दूसरे दिन भारत ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *