September 27, 2024

कोतमा पुलिस ने किया चाकूबाज आरोपी को गिरफ्तार

0

अनूपपुर
आलोक उपाध्याय पिता काषी उपाध्याय निवासी निगवानी के द्वारा थाना कोतमा उपस्थित होकर इस आषय की षिकायत दर्ज करायी, कि दिनांक 17.12.2022 को वह अपने साथी हैदर निवासी सारंगगढ़ के साथ  मोटरसायकल से निगवानी चौराहा आया था। जहा भीमसेन गुप्ता की दुकान के सामने मोले केवट पिता सुखलाल केवट निवासी सारंगगढ थाना कोतमा के द्वारा अपनी पुरानी रंजिष के कारण आलोक उपाध्याय पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में आलोक उपाध्याय पेट में चोट लगने से घायल हो गया। घटना के बाद से आरोपी मोले केवट मौके से फारार हो गया।

उक्त षिकायत पर थाना कोतमा में धारा 323, 324, 307, 506 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर जॉच के निर्देष दिए। थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में गठित विषेष टीम एवं सायबर सेल के द्वारा वैज्ञानिक पद्धिति का सहारा लेते हुए आरोपी मोले केवट पिता सुखलाल केवट निवासी सारंगगढ़ की पता तलाष शुरु की गयी। जिसे दिनांक 22.12.2022 को सारंगगढ़ थाना कोतमा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतमा निरी.अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में, उनि. रामेष्वर बैस, आर. भानूप्रताप एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *