September 27, 2024

भारत में कम हुए कोरोना के एक्टिव मरीज, 24 घंटे में मिले सिर्फ 163 नए मामले

0

नई दिल्ली
चीन में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, भारत में इसको लेकर लगातार राहत की खबर आ रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 3,380 हो गए हैं। एक दिन में 22 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।

24 घंटे में 6 लोगों की मौत
कोरोना से बीते 24 घंटे में 6 लोगों की जान भी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 30 हजार 690 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 0.01 फीसद है, जबकि रिकवरी दर 98.80 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक देश में कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 608 लोग ठीक हो चुके हैं।
 
कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है जबकि 95 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 22 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

नए रूप में आकर कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है।  चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है।. आंकड़ों का अध्ययन करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में कल कोरोना से 1374 लोगों की मौत हो गई।  

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *