प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने ली बैठक, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की बनाई रूपरेखा
टीकमगढ़
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयारियों का दौर शुरू हो गया है, जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की शहर के उत्सव भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर शामिल हुए। बैठक में 26 जनवरी से शुरू होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रूपरेखा बनाई गई साथ ही जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान प्रभारी संजय कपूर ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की नीतियों का घर घर जाकर विरोध करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जिस तरह कश्मीर से कन्याकुमारी तक पग पग जमीन पैदल नाप कर लोगों को जोड़ने का ही नहीं बल्कि उनके दिल जीतने का कार्य किया है उसी तरह अपने-अपने क्षेत्र मैं कॉन्ग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों से मिलकर हाथ से हाथ जोड़ने का कार्य करेगा तो वही लोगों को मौजूदा सरकार की कथनी करनी से अवगत कराएगा।
साथ ही बमोरी कला ब्लॉक एवं मंडलम की कार्यकारिणी लिधौरा ब्लॉक की कार्यकारिणी एवं मंडलम की कार्यकारिणी घोषित कर मंच पर सम्मानित किया गया बैठक में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू, कांग्रेस शहर अध्यक्ष भगत राम यादव, महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष पूनम जायसवाल, पूर्व विधायक चंदा सिंह, तमाम कांग्रेसी नेता रहे मौजूद।