निराश्रित नंदी बैल पर किया गया कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार से हमला
मंडला
डॉक्टरों की टीम ने इसकी पुष्टि की कि नंदी बैल की दोनों आंख के बीच में माथे पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया है। कान्हा कछवाहा के द्वारा गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को सूचना दी गई कि एक नंदी बैल के माथे पर इतना घाव है और उसमें से कीड़े निकल रहे हैं बिना देर की तुरंत गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल एवं पंकज मलिक टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे लेकिन जब तक नंदी बैल कहीं जा चुका था सभी जगह ढूंढने के बाद भी नंदी बैल नहीं मिला अतः नंदी बैल का इलाज नहीं हो पाया लेकिन दूसरे ही दिन कान्हा कछवाहा के द्वारा फिर से गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को सूचना दी गई कि नंदी बैल को हमने एक कंपाउंड के अंदर बंद करके रखा है। आप अपनी टीम के साथ एवं डॉक्टर की टीम को लेकर पहुंचे और इसका इलाज करवाएं मौका स्थल पर माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल के साथ पहुंचकर नंदी बैल का इलाज डॉक्टर के द्वारा करवाया गया एवं डॉक्टर की टीम के द्वारा यह भी पुष्टि की गई कि नंदी बैल के माथे पर दोनों आंखों के बीच में किसी ने कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार से वार किया है एवं लगभग सैकड़ों की तादात में कीड़े पड़ चुके हैं सभी कीड़ों को निकालकर इलाज कर पट्टी बांधी गई अतः गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने कान्हा कछवाहा एवं जितने भी सहयोगी रहे सभी का धन्यवाद अदा किया वहीं पर जब भी चोटिल गाय माता के इलाज के लिए दवाईयां की जरूरत पड़ने पर आशा मेडिकल के नमन जैन का सहयोग मिलता है आज भी अपने सहयोग किया गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल आप सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि मां नर्मदा की पावन धरती मंडला जैसे तीर्थ स्थान पर निराश्रित गाय माता के ऊपर ऐसा हमला करना ऐसा कृत्य करना घोर निंदनीय एवं आपके द्वारा जिसने भी अज्ञात व्यक्ति ने यह कार्य किया है। उसके सभी पुण्य कार्य जिसने भी हमला किया है जीरो में तब्दील हो गए होंगे एवं ब्रह्मांड में कोई भी तीर्थ स्थान ऐसा नहीं है जहां पर यह पाप का प्रायश्चित किया जा सके एवं गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल निवेदन करते हैं। नगर पालिका सीएमओ साहब से कि जल्द से जल्द शहर में घूम रहे निराश्रित गाय बैलों को गौशाला में शिफ्ट किया जाए।