बांग्लादेशी खिलाड़ी की इस हरकत पर भड़के केएल राहुल, बीच मैच में की अंपायर से शिकायत
नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने कुछ ऐसा किया कि शांत स्वभाव के कप्तान केएल राहुल भी भड़क उठे। इस घटना के बाद राहुल ने इसकी शिकायत अंपायर से भी की। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 314 रन बनाकर मेजबान टीम पर 87 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी में 227 रन पर ढेर होने वाली बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बनाए।
यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान की है। 314 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया की नजरें दिन के अंत में मेजबान टीम के 1-2 विकेट निकालने पर थी। दिन ढल रहा था इस वजह से मेजबान टीम भी नहीं चाहती थी कि वह कोई विकेट खोए। इस वजह से समय बर्बाद करने के लिए शांतो ने कई प्रयास किए। एक बार तो उन्होंने बैट बदलने के लिए साथी खिलाड़ी को मैदान पर बुलाया। शांतो ने बैट बदलने के लिए काफी समय लिया जिससे केएल राहुल भड़क गए। हद तो तब हो गई जब शांतो ने फिर से उसी बैट का इस्तेमाल किया जिससे वह पहले ही खेल रहे थे। उनकी इस हरकत से यह साफ होता है कि वह बस वहां समय ही बर्बाद कर रहे थे। केएल राहुल बांग्लादेशी बल्लेबाज की इस हरकत से काफी नराज दिखे।
बात मुकाबले की करें तो मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। पहले दिन बांग्लादेश को 227 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया की नजरें मेजबान टीम पर बढ़त बनाने पर थी। पहले सेशन में तो ताइजुल इस्लाम ने केएल राहुल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था, मगर दूसेर सेशन में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ऐसा करने में कामयाब रहा। पंत ने 6ठीं बार नर्वस 90 का शिकार बने, उन्होंने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 87 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई।