November 26, 2024

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता, शहर में सूने घर का ताला तोड़कर, चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

0

करीबी दोस्त ने ही रची थी चोरी की साजिष
अनूपपुर

फरियादी श्रवण तिवारी पिता स्व0 बद्री प्रसाद तिवारी निवासी वार्ड नं. 01 आस्था होटल के पीछे जिला अनूपपुर के द्वारा दिनांक 13.12.2022 को थाना कोतवाली अनूपपुर उपस्थित आकर इस आसय की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 12.12.2022 को शाम 06ः00 बजे से 09ः00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगद 1.5 लाख रुपये कुल कीमत लगभग 04 लाख रुपये चोरी करके ले गये है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 457, 380 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा 10,000/-रु. के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई। अति0पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में बातचीत कर भरोसा दिलाया था कि पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। घटना के आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने पर 30,000/-रु. के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई। गठित विषेष टीम के द्वारा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये विवेचना प्रारंभ किया गया। जॉच के दौरान सायबर सेल द्वारा तकनीकि सहायता, अंगुल चिन्ह विषेषज्ञ के द्वारा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किया गया एवं डॉग स्काडॅ के द्वारा भी साक्ष्य संकलित करने का प्रयास किया गया था।

विवेचना के दौरान विषेष टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की फरियादी के छोटे बेटे अभिषेक तिवारी का दोस्त भास्कर राठौर फरियादी के घर में आना जाना था। जिस पर पुलिस के द्वारा भास्कर राठौर को हिरासत में लेकर गंभीरता से पूछताछ की गयी। पूंछताछ के दौरान भास्कर राठौर के द्वारा चोरी की जुर्म को स्वीकार करते हुये घटना के बारे में बताया कि वह फरियादी के बेटे अभिषेक तिवारी का दोस्त है जिसके कारण उसका अभिषेक तिवारी के घर आना जान लगा रहता था। जिससे इसको पता था कि इसके घर में पर्याप्त मात्रा में नगदी एवं जेवरात मिलने की संभावना है। आरोपी भास्कर राठौर को पैसे की आवष्यकता थी। फरियादी अभिषेक के घर पर विगत 15 दिनों से अभिषेक के अलावा और कोई नहीं रहता था।

इस बात का फायदा उठाकर भास्कर राठौर अपने अन्य दो साथी रामचन्द्र राठौर एवं पंकज राठौर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर दिनांक 12.12.2022 को जब अभिषेक तिवारी बैडमिंटन खेलने घर से बाहर था। उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। विषेष टीम के द्वारा आरोपी रामचंद्र राठौर निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान रामचंद्र राठौर के द्वारा बताया गया कि चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात को इसके द्वारा एक अन्य साथी विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बेच दिया था। विषेष टीम के द्वारा आरोपी विकाष सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए कुछ जेवरात बरामद कर लिये गये है जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1,00,000/- रुपये हैं। प्रकरण में 03 आरोपी 1. भास्कर राठौर, 2. रामचन्द्र राठौर निवासी गोरसी थाना जैतहरी एवं 03. विकाष सोनी निवासी अनूपपुर गिरफ्तार हैं एवं 01 अन्य आरोपी पंकज राठौर निवासी गोरसी थाना जैतहरी घटना दिनांक से फरार है।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा विषेष टीम गठित त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया है। विषेष टीम के द्वारा आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेष कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। जिससे शेष बरामदगी सुनिष्चित की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों से जिले एवं जिले के बाहर किये गये अन्य चोरियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यावाही की जाएगी। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रामचन्द्र राठौर अंर्तराज्यीय चोर है, जिसके विरुद्ध (राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर) आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

यह शहर के अन्दर घटित संसनीखेज चोरी थी, जिसका पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 10 दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया गया है। जिससे आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली में विष्वास की भावना बढ़ी है।

सम्पूर्ण कार्यवाही नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सूश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा, उनि. त्रिलोक वालरे, सउनि. सुरेंद्र सिंह, रावेन्द्र तिवारी, प्रआर. रामखेलावन यादव , शेख रसीद, आर. प्रकाष तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *