November 26, 2024

प्रदेश के मुखिया नववर्ष की अगवानी पुडुचेरी में करेंगे, शिर्डी में सांईं बाबा के दर्शन भी करेंगे

0

भोपाल
 देश-दुनिया में नए साल का जश्न शुरू होने वाला है (new year 2023 celebration) मध्य प्रदेश में भी नए साल के स्वागत की तैयारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) नववर्ष की अगवानी पुडुचेरी में करेंगे. (CM Shivraj Singh Chauhan New Year Celebration) वे सपरिवार 28 दिसंबर को पुडुचेरी रवाना होंगे. 2 जनवरी 2023 को शिर्डी में सांईं बाबा के दर्शन करते हुए राजधानी भोपाल पहुंचेंगे.

धार्मिक स्थलों पर मानते हैं नया साल: सीएम शिवराज हर साल की तरह इस बार भी शिवराज अपने परिवार के साथ 28 तारीख को पुडुचेरी के लिए रवाना होंगे, 31 और 1 जनवरी तक पुडुचेरी के प्रवास पर रहेगें. पिछले नए साल पर शिवराज अपने परिवार के साथ शिर्डी स्थित साईं बाबा के मंदिर पहुंचे थे. इसके और पहले शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम गए थे. दर्शन करने के बादवे तिरुपति बाला जी भी पहुंचे थे.

ज्यादातर मंत्रियों ने चुना धार्मिक स्थान: संघ और बीजेपी से जुड़े नेता वैसे तो गुड़ी पड़वा पर नया साल मनाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री और नेता न्यू ईयर पर देवी-देवताओं की शरण में पहुंचे हैं. (new year 2023 celebration) नए साल के जश्न की तैयारी नेता और मंत्रियों ने अपने-अपने ढंग से की है. कई मंत्री प्रदेश से बाहर मंदिरों में मत्था टेकने जाने की तैयारी में हैं तो वही कई मंत्री उनके क्षेत्र में ही धार्मिक स्थल पर ही जाकर खुशहाली की प्रार्थना करेंगे. प्रदेश के ज्यादातर मंत्रियों ने अपने परिवार के साथ नया साल मानने के लिए धार्मिक स्थलों को चुना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *