पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों से रनओव्हर होने से के परिणाम/नुकसान की समझाइश
रायपुर
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा एवं बाहरी चौकी तिल्दा के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा भाटापारा पोस्ट एवं बाहरी चौकी तिल्दा के क्षेत्राधिकार अंतर्गत तिल्दा सिलयारी मांडर एरिया में रेलवे लाइन के पास रहने वाले आम नागरिकों स्कूली एवं नाबालिक बच्चों को पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों से रनओव्हर होने से के परिणाम/नुकसान की जानकारी से अवगत कराकर समझाइश देते हुए सभी को जागरूक किया गया ताकि रेले परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।
इसी प्रकार से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा रायपुर पोस्ट के क्षेत्राधिकार अंतर्गत भानपुरी उरकुरा एरिया में रेलवे लाइन के पास रहने वाले निवासियों एवं मैदान में खेलने वाले बच्चों को पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों से रनओव्हर होने से के परिणाम/नुकसान की जानकारी से अवगत कराकर समझाइश देते हुए सभी को जागरूक किया गया।