September 25, 2024

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर पर जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

0

रायपुर

कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में रिटायर्ड आई.ए.एस अधिकारी एवं रायपुर जिले के पूर्व कलेक्टर श्री एम.के.राउत ने वीडियों क्रान्फेसिंग के माध्यम से जुड़कर कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने रायपुर जिला में कलेक्टर के रूप में किए गए कार्य, अपनेअनुभव एवं पूर्व की चुनौतियो से अवगत कराया तथा वर्तमान समय में विभिन्न आॅनलाइन कार्यक्रमों में प्रशासन की उपयोगिता और जनकल्याणकारी कार्यो को आमजनों तक त्वरित गति से पहुंचाने के बारे में बताया। उन्होंने वर्ष 2047 में जिले के विजन के साथ प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।

श्री राउत ने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण चुनौती राशन दुकानों में सामान का वितरण करना था। पटवारी भी सभी दस्तावेजों को लेकर चलते थे। अब भुइंया साफ्टवेयर से त्वरित जानकारी मिल जाती है। राशन वितरण के मामले में आज छत्तीसगढ़ राज्य देश के अन्य राज्यों से बेहतर है। अब सरकारी आदेश भी व्हॉटसएप के माध्यम से मिल जाता है। गांव-गांव के एसेटस का पता भी आसानी से चल जाता है। पूर्व में बिल पटाने के लिए भी आम नागरिकों को लाइन में लगना पड़ता था। अब टैक्स वसूली भी आॅनलाइन माध्यम से आसानी से हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र नगरीय क्षेत्र में कन्वर्ट होते जा रहे है। आज हम सोशल मिडिया के माध्यम से समाचार तो जारी करते है पर वह उतना प्रभावी नहीं है। शासन -प्रशासन को सूचना बैंक बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को एक स्थान पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकें। सूचना बैंक के स्थापना से प्रशासन और बेहतर होगा।सभी आमजन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन को और अधिक संवेदनशाील होने की आवश्यकता है, ताकि योजनाओं का उचित क्रियान्वयन निर्धारित समय पर ही सुनिश्चित हो। हम वर्तमान समय में निश्चित रूप से ही सुशासन की तरफ जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निदेर्शानुसार सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर का आयोजन 19 से 25 दिसंबर 2022 तक किया जा रहा है। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा गुड गर्वनेंस प्रेक्टिस/इनिशिएटिव पर प्रेजेंटेशन दिया जाना है। जिन विभागों द्वारा प्रजेटेशन दिया गया उसमें नगर निगम द्वारा मितान योजना, शिक्षा विभाग द्वारा महतारी दुलार, पढ़ई तुहंर द्वार और छात्र दुर्घटना बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हियंरिंग ऐड वितरण तथा महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान शामिल है। इसी तरह अन्य विभागों ने भी अपने नवाचार के बारे में जानकारियां दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *