AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को फिर नहीं मिली जग
नई दिल्ली
पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। चोट के चलते जोश हेजलवुड को दूसरे टेस्ट में भी जगह नहीं मिली है। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को ही टीम में रखा गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर सोमवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर मेजबान टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। जोश हेजलवुड के बाहर होने पर कप्तान पैट कमिंस ने कहा 'हमने जोश हेजलवुड को हर मौका दिया है, लेकिन अब वह उस स्टेज पर पहुंच गया है जहां वह खुद जानता है कि वह बाकियों के मुकाबले थोड़ा कम हो गया है। उसने खुद कहा 'बिल्कुल सही नहीं लग रहा है' इसलिए उसने खुद को चयन से बाहर रखा है।'
उन्होंने आगे कहा 'हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि कैसे एक टीम के रूप में हमें एक स्क्वॉड मानसिकता की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि यह एक और महान उदाहरण है।'
ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव नहीं है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। उनके साथ बाएं हाथ के साथी उस्मान ख्वाजा शीर्ष पर होंगे, उसके बाद मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर ना सिर्फ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी, बल्कि पैट कमिंस की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी अपनी नंबर 1 की पॉजिशन को मजबूत करना चाहेगी।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड