मैरी क्रिसमस: सुबह से चर्च में प्रार्थनाएं
भोपाल
शहर भर मेें क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से शहर के चर्च में मसीही समाज द्वारा प्रभु यीशु की प्रार्थनाओं का दौर जारी है। चर्च में बच्चे सांता बनकर पहुंच रहे हैं। शनिवार रात प्रार्थना के साथ रात को 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के पैरों को चूमकर एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाई दी। शहर में कैथोलिक के 16 चर्चों में 20 हजार और प्रोटेस्टेंट के 50 से अधिक चर्च में 30 हजार मसीही समाज के लोगों ने कैंडल रैली, विशेष प्रार्थना कर प्रभु यीशु के दिए गए संदेशों को पढ़ा।
विहिप ने हिंदू बच्चों को सांता बनाए जाने पर जताई आपत्ति
शहर के स्कूल में हिंदू बच्चों को सांता बनाने क मामला गरमाता जा रहा है। अब क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद विहिप ने बच्चों को सांता क्लॉज बाए जाने पर आपत्ति जताई है। अलग-अलग मिशनरी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखकर व जाकर कहा है कि हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज न बनाया जाए। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडैले ने बताया कि कुछ स्कूलों में हिंदू बच्चों को बिना अभिभावकों की अनुमति लेकर सांता क्लॉज बना दिया गया। बच्चों को क्रिसमस ट्री लाने के लिए कहा जा रहा है। यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।