रायसेन वन परिसर में निःशुल्क आयुष मेगा शिविर सम्पन्न
शिविर में आयुर्वेद, होम्यापैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा 1500 से अधिक लोगां का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
रायसेन
जिले में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा रायसेन स्थित वन परिसर में निःशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत अनेक गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों द्वारा लोगों को लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में आज यहां आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में आयुर्वेद एवं होम्यापैथिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से जोड़ों का दर्द, गठिया, बीपी, मधुमेह शुगर, खून की कमी, चर्म रोग, स्त्री रोग, बुखार, सर्दी-खांसी, योग एवं योगाभ्यास सहित सभी मौसमी बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण कर औषधि प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि आयुर्वेद एवं होम्यापैथिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से तथा योग एवं योगाभ्यास करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं निरोगी बना रहता है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर भी बनाए गए है एवं कोविड काल मे आयुष विभाग द्वारा काड़े का वितरण तथा लोगों को योग एवं योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।
योग को अपनी दिनचर्या मे अपनाना चाहिए जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर और त्वरित उपचार प्राप्त हो, इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। चाहे गॉव हों, कस्बा हों या नगर हो, सभी जगह स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को हर साल निजी अस्पतालों में पांच लाख रू तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा भी सम्बोधित किया गया। साथ ही जिला आयुष अधिकारी अमोल वर्मा द्वारा शिविर में किए जा रहे परीक्षण की विस्तार से जानकारी दी। निःशुल्क आयुष मेगा शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा में 1500 से अधिक लोगों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क औषधि प्रदाय की गई। शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 597 लोगों का, होम्योपैथिक पद्धति से 494 लोगों का तथा युनानी पद्धति से 410 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकतानुसार उपचार किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।