सहकारिता विभाग: डिफाल्टर किसानों को पात्र बनाएगी सरकार
भोपाल
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई जयकिसान कर्जमाफी योजना का लाभ न मिल पाने से डिफाल्टर हुए लाखों किसानों का बकाया ब्याज जमा कर उन्हें डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर लाने राज्य सरकार साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं सहकारिता विभाग और अपैक्स बैंक ब्याजमाफी के लिए फार्मूला तय करने में जुट गए है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने के लिए शुरु की गई जय किसान कर्ज माफी योजना में पचास हजार रुपए तक के कर्ज तो माफ हो गए थे लेकिन चरणबद्ध तरीके से एक लाख और दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ होंने थे वे नहीं हो पाए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं विधानसभा में बताया कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों के 11 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की मंजूरी दी थी। इसमें से केवल सात हजार करोड़ रुपए के कर्ज ही माफ हो पाए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में एलान किया है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फसल ऋण जमा न करने के लिए डिफाल्टर हुए किसानों का ब्याज अब भाजपा सरकार भरेगी और उन्हें डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर लाया जाएगा। इसमें केवल बकाया ब्याज ही भरा जाएगा, मूलधन किसानों को चुकाना होगा।
अनुपूरक में दिए साढ़े तीन सौ करोड़
किसान ऋणमाफी योजना के पात्र डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफी समाधान योजना के लिए अनुपूरक बजट में तीन मदों में 217 करोड़, 77 करोड़ और 56 करोड़ याने कुल 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
सरकारी हिसाब में केवल 5207 करोड़ का कर्ज माफ
अपेक्स बैंक और सहकारी बैंको के पास प्रदेशभर के किसानों के कर्जमाफी का जो मौजूदा रिकार्ड है उसके अनुसार तो 19 लाख किसानों का 5 हजार 207 करोड़ का कर्ज ही माफ हो पाया है। याने जो ऋणमाफी मंजूर की गई थी उसमें बकाया आठ लाख किसानों को इसका लाभ नहीं मिला। और वे सभी डिफाल्टर किसानों की श्रेणी में आ गए है। इन्हीं डिफाल्टर किसानों का ब्याज अब सरकार भरेगी।
सरकार गई और योजना बंद और किसान हो गए डिफाल्टर
कांग्रेस सरकार की घोषणा उनकी पंद्रह महीने के कार्यकाल में भी पूरी नहीं हो पाई। दो लाख रुपए तक के बकायादार किसान योजना का लाभ पाने इंतजार करते इस बीच सरकार चली गई और जयकिसान कर्जमाफी योजना भी सरकार जाने के साथ ही बंद हो गई। नई सरकार ने योजना शुरु नहीं की और कर्ज अदा नहीं करने वाले किसान डिफाल्टर हो गए।
मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्जमाफी योजना में डिफाल्टर किसानो के ब्याज भरने की घोषणा की है। इसके लिए फार्मूला तय किया जा रहा है। कौन से किसान इसकी पात्रता श्रेणी में आएंगे उनका कितना ब्याज जमा किया जाना है यह तय होते ही किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा।
पीएस तिवारी, एमडी अपेक्स बैंक