जिला स्तरीय आयुष मेले में 520 रोगियों को मिला लाभ
सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा भी हुये शामिल
सतना
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मनाए जा रहे सुशासन दिवस के अवसर पर जिला आयुष विभाग द्वारा रविवार को आयोजित आयुष मेला शिविर में 520 रोगियों को परीक्षण और उपचार सेवाओं से लाभान्वित किया गया।
आयुष मेले में सांसद श्री गणेश सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सहभागिता देकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आयुर्वेद और योग हमारे देश में प्राचीन समय से ही स्वस्थ और दीर्घायु रहने की महत्वपूर्ण विधा है। सुशासन दिवस के अवसर पर आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति का उपचार मेले के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद का हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्व है। योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। वहीं आयुर्वेदिक दवाओं से कोई साइड इफेक्ट नहीं होने से सुगम चिकित्सा पद्धति से रोगियों को अन्य गंभीर बीमारियां नहीं होती हैं। सांसद श्री सिंह ने आयुष मेला के यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा के स्टालों का अवलोकन किया और औषधियों के बारे में जानकारी ली।
आयुष मेले के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने भी मेला स्थल पहुंचकर आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने हितग्राहियों को औषधि पौधे भी वितरित किए। जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सकों और विशेषज्ञों द्वारा 520 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में देवारण्य योजना के तहत 100 लाभार्थियों को औषधि पौधों का वितरण भी किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।