Boxing Day Test में डेविड वॉर्नर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, MCG में सौरव गांगुली भी मचा चुके हैं धमाल
नई दिल्ली
Boxing Day Test, david Warner record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर 2022 यानी सोमवार से शुरू किया जा चुका है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। वहीं दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश वापसी कर जीत हासिल करने की होगी।
2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी। पिछले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में नंबर वन पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का WTC का फाइनल खेला जाना लगभग पक्का माना जा रहा है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी थी। इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा था।
वॉर्नर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बॉक्सिंग डे टेस्ट डेविड वॉर्नर के करियर का 100वां टेस्ट है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में अपना 100वां टेस्ट शतक खेलने वाले डेविड वॉर्नर दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलते हुए सौरव गांगुली ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच इस ग्राउंड पर खेला था। गांगुली के बाद अब इस लिस्ट में वॉर्नर का नाम भी शामिल हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच ऐसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को फैंस आसानी से लाइव देख सकते हैं। इस मुकाबले का भारत में टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। जबकि मोबाइल पर सोनीलिव ऐप के जरिए मैच का आनंद उठाया जा सकता है। वहीं जियो टीवी पर भी फैंस फ्री में मैच का मजा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बॉलैंड, नाथन लायन।
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एर्वी, ट्यूनिस डे ब्रून, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइली वेरेन (विकेटकीपर), मार्को येनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी नगिडी।