November 25, 2024

यूपी में ठंड से अगले 3 दिन राहत नहीं, छाएगा घना कोहरा, तापमान में भी गिरावट

0

 लखनऊ 
शीतलहर ने पूरे प्रदेश को कंपा दिया। ठंड और गलन से लोग ठिठुरने लगे। लखनऊ समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक कि अगले तीन दिन ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है। नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है।

इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश में तीन दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।

इसलिए बढ़ी ठिठुरन

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में जब अधिकतम तापमान कम होता है तो ठंड का एहसास ज्यादा होता है। लोग ठिठुरने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकतम तापमान कम होने पर मौसम गर्म नहीं हो पाता, जिससे सर्दी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *