किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
छतरपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चंदला विधानसभा प्रभारी राजू प्रजापति के नेतृत्व में चंदला अंचल के कांग्रेसीजनों ने किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन कार्यक्रम के पूर्व कांग्रेस नेता रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर ज्ञापन में कहा गया कि आवारा गौवंश से क्षेत्र के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। यहां पूर्व से ही आवारा गौवंश के विचरण की समस्या प्रभावी रही है लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाए जा सके। इसके साथ ही किसानों को फसली सीजन में खाद की उपलब्धता और स्वास्थ्य केंद्रों में महिला डॉक्टर की भरपाई की मांग उठाई गई। अंचल में अघोषित बिजली कटौती के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
कांग्रेसीजनों ने विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही चंदला महाविद्यालय में विज्ञान संकाय आरंभ करने की मांग उठाई। ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव अनित्या सिंह, राजबहादुर सिंह, अशोक शुक्ला, विनोद मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, रामनरेश सिंह, जीतेंद्र दीक्षित, रूपेंद्र शुक्ला, मूलचंद्र तिवारी, सुरेश शुक्ला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।