कोविड-19 के BF 7 वैरिएंट से फैली दहशत, दिल्ली के अस्पतालों में फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज बढ़े
चीन
चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीजों के आंकड़ों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में भी फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ गई है। हालांकि, ऐसे मरीजों की जब कोरोना जांच की जा रही है तो उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो रही।
कुछ डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदलने पर खांसी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द की परेशानी वाले मरीज बढ़ जाते हैं। राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लोकनायक, दीन दयाल उपाध्याय, संजय गांधी जैसे अस्पतालों की ओपीडी में 20 फीसदी तक मरीज बढ़ गए हैं। ज्यादातर मरीज वायरल, खांसी जुकाम, सांस की तकलीफ सहित अन्य शिकायत को लेकर आ रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में मामले बढ़ना सामान्य है, लेकिन वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, खासकर ऐसे मरीज जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।