कोरोना से जारी तबाही के बीच चीन ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर खोलने का किया फैसला,बदली रणनीति, चौंका रहे ये 5 फैसले
बीजिंग
चीन में कोरोना से जारी तबाही के बीच कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने जा रहा है. चीन में 2020 से करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्वारंटीन नियमों से छूट मिलने जा रही है. इससे पहले चीन ने दिसंबर में ही विवादित कोविड पॉलिसी वापस लेने का ऐलान किया था. इसका काफी विरोध हो रहा था. चीन में कोविड पॉलिसी वापस लेने के बाद से तेजी से केस बढ़े हैं.
चीन में जहां एक ओर कोरोना से तबाही जारी है, तो वहीं प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं. ऐसे में चीन के ये फैसले चौंकाने वाले हैं. चीन का दावा है कि पिछले 6 दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. तस्वीरों में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अस्पतालों में भारी भीड़ है. कई शहरों में बढ़ते कोरोना केस के चलते दवाइयों की भारी किल्लत है. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ भी बड़ी संख्या में संक्रमित है. श्मशानों में लाइनें लगी हैं. इन सबके बीच चीन न सिर्फ कोरोना से जुड़े आंकड़े छिपा रहा है, बल्कि ऐसा दिखाने की भी कोशिश कर रहा है कि देश में सब कुछ ठीक है.
1- विदेश से आने वाले यात्री नहीं होंगे क्वारंटीन
चीन ने नवंबर में भारी विरोध के चलते विवादित जीरो कोविड पॉलिसी हटा ली थी. इसके बाद से चीन में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि कुछ शहरों में रोजाना 10 लाख तक केस आ रहे हैं. बीजिंग में भी बुरा हाल है. इन सबके बीच चीन ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन नियमों में बदलाव कर दिया है. 8 जनवरी से यहां आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. अभी चीन से बाहर से आने वाले यात्रियों को 5 दिन के लिए होटल में जबकि तीन दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा जाता था.
चीन में 2020 से विदेशी यात्रियों को क्वारंटीन करने का नियम था. लेकिन इसमें अब बदलाव कर दिया गया है. 8 जनवरी से किसी भी यात्री को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. हालांकि, चीन आने से पहले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा. लेकिन टेस्ट रिपोर्ट को चीन दूतावास में सब्मिट नहीं करनी होगी. बल्कि सिर्फ फ्लाइट में बोर्ड से पहले टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.
2- चीन ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर खोलने का किया फैसला
इतना ही नहीं चीन ने अपने बॉर्डर खोलने का फैसला किया है. चीन में अब सड़क और पानी के रास्ते से आने पर लगे प्रतिबंध को हटाएगा और यात्रियों का आना जाना धीरे-धीरे फिर से शुरू होगा. इतना ही नहीं विदेश से लौटकर काम शुरू करने, व्यापार, पढ़ाई करने या परिवार के पास वापस लौटने वाले विदेशी यात्रियों के लिए व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा और उन्हें वीजा फिर से दिया जाएगा.
3- अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स से बैन हटेगा
चीन में अभी तक अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर फ्लाइट की संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए फाइव वन पॉलिसी लागू की थी. इसके मुताबिक, हर विदेशी एयरलाइन सिर्फ चीन में सिर्फ एक एयर रूट अपनाएगी और हफ्ते में एक फ्लाइट का संचालन करेगी. इसमें भी यात्रियों की संख्या पर नियंत्रण रखा जाता था. लेकिन अब चीन ने इस पॉलिसी को भी खत्म करने का ऐलान कर दिया. हालांकि, अभी भी फ्लाइट में यात्रियों को मास्क समेत अन्य कोरोना नियमों का पालन करना होगा.
4- चीन में अब कोरोना 'गंभीर बीमारी' नहीं
– चीनी प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए नई रणनीति बनाई है. अब चीन ने कोरोना को Class B disease की श्रेणी में रखा है. इस श्रेणी में डेंगू बुखार जैसी कम-गंभीर बीमारियों को रखा जाता है. इतना ही नहीं चीन में अब कोरोना को निमोनिया नहीं बल्कि संक्रमण कहा जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीमारी के वर्तमान खतरे के स्तर को देखते हुए ये बदलाव किया गया है.
2020 से कोरोना Class A कैटेगरी में था. तब कोरोना केस मिलने के बाद कड़े प्रतिबंध लगाए जाते थे. संक्रमित लोगों को क्वारंटीन किया जाता था. संबंधित व्यक्तियों की जांच होती थी. केस बढ़ने पर लॉकडाउन लगा दिया था. लेकिन अब B कैटेगरी के तहत ऐसा नहीं होगा. यानी अब सिर्फ जरूरी इलाज और संक्रमण को रोकने पर फोकस होगा.
5- जारी नहीं होंगे कोविड आंकड़े
इससे पहले रविवार को नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा था कि वह अब कोविड आंकड़े जारी नहीं करेगा. कमीशन की ओर से कहा गया है कि अब कोरोना से जुड़े आंकड़े चाईनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी किए जाएंगे. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि CDC कितने समयान्तराल में आंकड़े जारी करेगा. CDC चीन में निचले संक्रमण का प्रबंधन करता है.
चीन में 20 दिन में 25 करोड़ कोरोना पॉजिटिव
चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां पिछले 20 दिन में 25 करोड़ (250 मिलियन) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात का खुलासा सरकारी दस्तावेजों के लीक होने के बाद हुआ है.रेडियो फ्री एशिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों का हवाला दिया है और कहा- महीने के पहले सप्ताह में 'जीरो-कोविड पॉलिसी' में छूट देने के बाद हालात भयावह हुए हैं और सिर्फ 20 दिन में ही पूरे चीन में करीब 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं.
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक बैठक में संक्रमण से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे. ये बैठक सिर्फ 20 मिनट तक ही चली और अब इसके दस्तावेज लीक हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक एक से 20 दिसंबर के बीच 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए, जो चीन की आबादी का 17.65 फीसदी हैं.