November 25, 2024

एक पेशी के लिए 30-40 लाख रुपये चार्ज करने वाले वकील तो कुछ के पास काम ही नहीं: किरेन रिजिजू

0

 कुरुक्षेत्र 

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को देश के वकीलों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े वकील तो ऐसे हैं जो सभी बड़े केस ले लेते हैं और उनसे करोड़ों रुपये भी कमाते हैं। रिजिजू ने कहा, 'इन लोगों को पूरी जगह पर कब्जा नहीं करना चाहिए। इन्हें छोटे वकीलों को भी मौका देने की जरूरत है। साथ ही दूसरों के साथ भी मामलों को शेयर करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के वकील निचली अदालतो में भी जा सकते हैं क्योंकि कोर्ट तो कोर्ट ही होता है।' हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान किरन रिजिजू ने कहा कि न्याय देर से नहीं मिलना चाहिए। SC के वकीलों को लेकर उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे वकील हैं जिनकी तारीख पहले आ जाती है। कुछ वकील तो कहते हैं कि अगर आप उन्हें कोई केस देंगे तो वो आपकी जीतने में मदद करेंगे। इस तरह के वकील भी हैं जो महज एक पेशी के लिए 30-40 लाख रुपये चार्ज करते हैं और कुछ वकीलों के पास तो काम तक नहीं होता है। हालांकि, प्रावधान तो सभी के लिए बराबर हैं।'

रिजिजू बोले- अदालतों में बहुत से मामले लंबित
केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू सोमवार को हरियाणा में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अदालतों में बहुत से मामले लंबित हैं। रिजिजू ने आगे कहा, 'कुछ वकील तारीखें ही मांगते रहते हैं और कुछ ऐसे हैं जो उन्हें तारीखें दे भी देते हैं। यही सब वजहें हैं कि न्याय देने के लिए जिम्मेदार लोग जस्टिस करने में सक्षम नहीं हैं।'

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 
मालूम हो कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह 26 से 28 दिसंबर तक चलेगा जो इस तरह का 16वां सम्मेलन है। इस बार की थीम '75 साल के पुनरुत्थान भारत-कानून और न्याय की बदलती रूपरेखा' रखी गई है। इस सम्मेलन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के 500 से अधिक जिलों के लगभग 5,000 वकील भाग लेने वाले हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *