September 23, 2024

आरपीआई (आंबेडकर) का विधान सभा पर प्रदर्शन

0

नागपुर
महाराष्ट्र की जनसमस्यों को लेकर विधान सभा पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। नागपुर जिला अध्यक्ष श्री सारंग जिवने जी व्दारा आयोजित प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र मुनेश्वर, महासचिव श्री भिमराव डोंगरे, उपाध्यक्ष श्री संतोष इंगले, विदर्भ महिला विंग की अध्यक्षा प्रिया खाडे, प्रतिभा भोसले, रंगराज गोस्वामी, मंजुश्री जिवने ने संबोधित किया।

बेरोजगार को रोजगार प्राप्त करने स्थानिय लोगों प्राधान्य, , नागपुर अंबाझरी के डा बाबासहाब आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन का पुनः निर्माण करने, ग्रामीण क्षेत्र के निवास हीन जनता को जमीन देने, भुमिहिन मजदूर जो वर्षो से शासकीय भुमी पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे उन्हे जमिन के पट्टे, वर्धा में बाबासहाब आम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास लगाये गये पेट्रोल पंप हटाने, रमाबाई घरकुल योजना एवं कर्मवीर दादासहाब गायकवाड़ सबलिकरण योजना को कडाई से लागु करने, सामाजिक न्याय विभाग  में हो रहे भ्रष्टाचार मिटाने, आरक्षण कोटा पुर्ण करने आदि मांगो के समर्थन में आरपीआई (ए) ने प्रदर्शन किया।

प्रर्दशन में आसीत बागडे, विजय लांजेवार, के के गडपायले, कृष्णा मानकर, वेणु काळे, विष्णु चहांदे, प्रेरणा काळे, रोहन पाटील,रेनुकाताई कांबले, कैलाश बोरकर, सुनिल तल्हार, कृष्णा गायकवाड़, संजय बागडे, अनुराग डोंगरे, सागर हनवते, प्रज्वल वाहने, अमोल डोंगरे,  सुभाष काबंले, सुनील वनकर, समाधान पाटील, सुधिर सहारे,बिज्रेस चवरे, धिरज मेश्राम, वंदना राठौर, शिन्दु रणसिंगे, कामना ठाकरे, सविता कदम, भारती पाटोळे, मंगला डालेराव, सुरेखा चिलवंत, गंगा भरुड, शितल ढोकेट, सुमन डालेराव, निर्मल चव्हाण,  लता सोनुने, गोपाल गंगतिरे, अंबिका चव्हाण, ज्ञानेश्वर सोळंके, लक्ष्मी राठौर, राजु थुल, कविता पाटील, रुपेश नागदिवे, सुजित झामरे, चेतन कांबले  आदि विदर्भ के प्रमुख कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed