आम आदमी के आय में वृद्धि करना सरकार का उद्देश्य: मुख्यमंत्री
कठिया रांका (बेमेतरा)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य आम आदमी के आय में वृद्धि करना है। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को धान का मूल्य सबसे ज्यादा दे रही है। वादा 25 सौ का था लेकिन हम किसानों को 2640 और 2660 रुपए प्रति क्विंटल दे रहे हैं।हमने किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी को आसान बनाया। आनलाइन टोकन की व्यवस्था की। सभी वर्गों के हित में कार्यों को ध्यान दिया जा रहा है। भेंट-मुलाकात में हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभार्थी श्री दीनदयाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि योजना से मुफ्त में उनका अच्छा इलाज हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक इलाज करा सकते हैं।