जिला पंचायत सीईओ ने प्रेमा देवांगन को नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगा जवाब
जैजैपुर
जनपद पंचायत जैजैपुर के मनरेगा शाखा मे पदस्थ तकनीकी सहायक के तथाकथित कमीशन के वायर वीडियो को जिला पंचायत सीईओ ने संज्ञान में लेते हुए तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।
इससे पूर्व इस मामले में ब्लाक प्रशासन ने तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई है लेकिन
जिम्मेदार जनपद सीईओ ने चेतावनी देने की बात कही। इन दोनों विरोधाभासी बयानों के बीच जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए तकनीकी सहायक कोकारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में लिखा गया है कि आपके द्वारा आपके द्वारा मनरेगा कार्य के एवज में तीन प्रतिशत राशि ली जा रही है स्पष्ट है कि आपके द्वारा कर्तव्य के निर्वाहन में घोर अनियमितता एवं स्वेच्छाचारी बरती जा रही है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है।